चारधाम यात्रा के बना इतिहास, चार महीने में श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख पार

सोनप्रयाग । मौसम (number of pilgrims) अच्छा होने से एक बार फिर चारधाम यात्रा के लिए लोग जाने लगे हैं। जहां एक हफ्ते पहले तक हर रोज पांच हजार यात्री ही चारधाम पहुंच रहे थे। वहीं, अब इस हफ्ते की शुरुआत से यह आंकड़ा 25 हजार से ज्यादा गया है। खराब मौसम के चलते हेली कंपनियों (number of pilgrims) ने सेवाएं रोक दी थीं। इस हफ्ते से 9 कंपनियों ने सेवाएं शुरू की हैंं और अब सितंबर तक बुकिंग फुल है।
ये हवाई सेवा गुप्तकाशी से केदारनाथ के लिए है। इसका किराया 7500 रुपए प्रति व्यक्ति है। अब तक चार महीने में श्रद्धालुओं की संख्या 40 लाख पार पहुंच गई है, जो एक रिकॉर्ड है। इनमें सर्वाधिक 11 लाख श्रद्धालु केदारनाथ पहुंचे हैं। अभी डेढ़ महीने की यात्रा बची है। इससे पहले 2019 में सबसे ज्यादा 34 लाख श्रद्धालु चारधाम पहुंचे थे। बीते रविवार तक ये पार्किंग लगभग खाली थी, लेकिन अब पूरी तरह फुल हो चुकी है।
यात्रियों की संख्या का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि गुप्तकाशी से सीतापुर तक शाम पांच बजे लगा जाम रात 11 बजे खुला। सबसे ज्यादा डर और दिक्कत कौड़ियाला से तोताघाटी के बीच है, जहां अभी भी पत्थर गिर रहे हैं। वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक प्रो एसपी सती बताते हैं कि सड़कों की कटिंग के बाद उसके ऊपरी चट्टानों का ट्रीटमेंट नहीं किया गया है, इसके कारण हादसे हो रहे हैं।
सोनप्रयाग में एक होटल के मालिक परीक्षित भंडारी का कहना है कि उनके होटल में दस कमरे हैं। बीते हफ्ते सभी खाली थे, लेकिन अब 30 अक्टूबर तक बुकिंग फुल है। इस साल मई-जून में जहां चारधाम मार्गों में मौजूद होटलों के कमरों के दाम आसमान छू रहे थे, वहीं अब सामान्य कमरे का किराया 1500 रुपए तक है।