main slideकन्नौज
नींट यूजी 2022 परीक्षा में जनपद में पाया प्रथम स्थान !
मैनपुरी- कुरावली क्षेत्र के सुजरई में दीपेंद्र कुमार राजपूत पुत्र श्री सुरेश चंद्र राजपूत ने नींट 2022 परीक्षा पास कर बेहतरीन रैंक हासिल कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता का श्रेय दीपेंद्र राजपूत ने अपने मम्मी- पापा के साथ-साथ अपने ताऊ नरेश राजपूत प्रबंधक आर.के. इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कुरावली को दिया है । क्षेत्र के लोगों ने दीपेंद्र को माला पहनाकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है । इस अवसर पर बृजेश राजपूत, हरेंद्र लेखपाल, मनीष राजपूत, दिनेश, मनोज ,प्रवेश,अभिषेक राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।।