सोनाली फोगाटा हत्याकांड में गोवा का कर्लीज क्लब होगा ध्वस्त

फतेहाबाद । हरियाणा (club will collapse) की भाजपा नेत्री और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाटा हत्याकांड में सुर्खियों में आया गोवा का कर्लीज क्लब (club will collapse) अब ध्वस्त किया जाएगा। एनजीटी ने क्लब के मालिकों द्वारा गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी के फैसले के खिलाफ दायर की गई अपील को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में जितनी भी जांच-पड़ताल हुई है, वह सही हो रही है।
इस दौरान उनके साथ गोवा के DGP जसपाल सिंह और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे। इस बीच गोवा पुलिस ने अब पूरे क्लब को सील कर दिया है। साथ ही हत्यारोपी पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को 2 दिन के और पुलिस रिमांड पर लिया गया है। गोवा के सीएम ने भी पुलिस पर भरोसा जताया है।तब से यह मामला चला आ रहा था।
होटल के मालिकों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में अपील दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने इस अपील को खारिज कर दिया है। साथ ही इसे गिराने का रास्ता साफ हो गया है।तब से यह मामला चला आ रहा था। होटल के मालिकों ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) में अपील दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए एनजीटी ने इस अपील को खारिज कर दिया है।
साथ ही इसे गिराने का रास्ता साफ हो गया है। गोवा के कर्लीज क्लब में 23 अगस्त की अल सुबह सोनाली फोगाट अपने पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर के साथ नजर आई थीं। इसी के बाद उनकी मौत हुई। गोवा के अंजुना क्षेत्र में बने इस क्लब को अब ध्वस्त किया जाएगा। गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी ने इसे अवैध करार दिया था और 21 जुलाई 2016 को ध्वस्त करने के आदेश जारी किए थे। कर्लीज क्लब को गिराने की कार्रवाई 15 दिन में पूरी करने के आदेश एनजीटी की ओर से जारी हुए हैं। बिजली और जल विभाग को दिए आदेश में NGT ने कर्लीज क्लब का बिजली-पानी का कनेक्शन काटने को कहा है।