उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़

लखनऊ । लखनऊ (vandalism of idols) में बुधवार रात को चौक थाना क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर की मूर्तियों में तोड़फोड़ (vandalism of idols) हुई है। मंदिर के पुजारी अमर मिश्रा ने खंडित मूर्तियों को आम राय के बाद ढंक दिया। साथ ही नई मूर्तियों की जल्द ही प्राण प्रतिष्ठा कराने की बात कही है। रात में ही आसपास के लोगों ने तोड़फोड़ करने वाले को पकड़ लिया। आरोपी का नाम तौफीक है। वह चौक का रहने वाला है।

पकड़े जाने पर उसने अपना नाम शिवा बताया। लोगों का कहना है कि भीड़ के पीटने पर आरोपी ने पहले खुद का नाम शिवा बताया। कहा कि मंदिर में दर्शन के लिए आया है। बाद में पता चला कि उसका नाम तौफीक है।”अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया, “बुधवार रात तौफीक नाम के युवक ने मंदिर में घुसकर शनि देव और हनुमान जी की मूर्ति को ईंट मारकर खंडित कर दिया।पुलिस के मुताबिक, तौफीक नशेड़ी है।

उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है। एहतियातन टूटी हुई मूर्तियों को कवर कर दिया गया है। जल्द मूर्तियों को नए सिरे से स्थापित करके प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।ADCP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया, “तौफीक इतना ज्यादा नशे में था कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा है। उसे मौके से ही पकड़ा गया है। उस पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। मंदिर के अध्यक्ष डॉ. विवेक तांगड़ी की शिकायत पर कार्रवाई की जा रही है।”घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। इसको लेकर सुबह 11 बजे क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर परिसर में मीटिंग कर मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर चर्चा की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button