main slideअंतराष्ट्रीय

HDI में एक पायदान नीचे खिसका भारत

न्यूयॉर्क । ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (Footboard) यानी मानव विकास सूचकांक (HDI) (Footboard) में भारत पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे खिसक गया है। यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) ने गुरुवार को साल 2021 की रिपोर्ट जारी की जिसमें 191 देशों की सूची में भारत 132वें नंबर पर रहा। 2020 में हम 189 देशों की लिस्ट में 131वें स्थान पर थें। 90% देशों को इस महामारी से बुरी तरह नुकसान हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक आदमी मेंटल डिस्ट्रेस के मामले में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। भारत में लाइफ एक्सपेक्टेंसी औसतन 70 साल से घटकर 67 साल हो गई। 2020 के मुकाबले 2021 में भारत में जेंडर डेवलपमेंट भी बढ़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक वीमेन राइट्स और लीगल राइट्स में भारत अच्छा हुआ है। राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ी है।

साथ ही सेक्सुअल हैरेसमेंट से जुडी सुरक्षा बेहतर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत अपने पड़ोसी देश श्रीलंका, बांग्लादेश और भूटान से भी नीचे है। इस लिस्ट में श्रीलंका 73वें , चीन 79वें, बांग्लादेश 129वें और भूटान 127वें नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान 161वें, नेपाल 143वें और म्यांमार 149 वें नंबर के साथ भारत से पीछे है।

भारत में ह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (HDI) गिरने की मुख्य वजह कोविड है। रिपोर्ट के मुताबिक कोविड ने ह्यूमन डेवलपमेंट को 5 साल पीछे कर दिया। HDI 2020 और 2021 में लगातार काम हुआ है। इंडेक्स में स्विटजरलैंड पहले नंबर पर है। इसके बाद नार्वे दूसरे और आइसलैंड तीसरे नंबर पर हैं। इंडेक्स में सबसे नीचे अफ्रीका के साउथ सूडान, चेड और नाइजर देश है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button