main slideअंतराष्ट्रीय

बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलटा

अमेरिका (reverse the verdict) के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले को पलट (reverse the verdict) दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को F-16 फाइटर जेट के रखरखाव के लिए 45 करोड़ डॉलर देने की मंजूरी दी है।

इससे पाकिस्तान की वायु सेना के एफ-16 कार्यक्रम को जारी रखा जा सकेगा। यह एक महत्वपूर्ण आतंकवादी रोधी सहयोगी है। डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में पाकिस्तान को दी जाने वाली दो अरब डॉलर की वित्तीय सहायता पर बैन लगा दिया था।

उन्होंने ये कदम यह कहते हुए उठाया था कि आतंकवादी सगठनों तालिबान और हक्कानी नेटवर्क पर कार्रवाई में पाकिस्तान फेल रहा है। पाकिस्तान को यह वित्तीय मदद अभी और बाद में आतंकवाद को रोकने के लिए दी जा रही है।

अहम बात ये है कि पिछले चार साल में इस्लामाबाद को दी जा रही यह सबसे बड़ी सुरक्षा सहायता है। अब जो बाइडेन ने इसे पलट दिया है। यह जानकारी अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अमेरिकी संसद (reverse the verdict) को दी।

इसमें कहा गया कि इस्लामाबाद को वर्तमान और भविष्य में भी आतंकवाद से जुड़े खतरों से निपटने में काफी मदद मिलेगी।विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कांग्रेस को प्रस्तावित अधिसूचना में कहा गया है कि विदेशी सैन्य बिक्री की सूचना है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button