मनोरंजन

 रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna )इंडो-वेस्टर्न लुक में बला की खूबसूरत दिखीं रश्मिका मंदाना

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना : ‘पुष्पा’ फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों फिल्म ‘गुडबाय’ को लेकर चर्चा में हैं. इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. इससे वो हिंदी सिनेमा जगत में डेब्यू कर रही हैं. इसी बीच अब उन्होंने अपना ग्लैमरस लुक शेयर किया है..

साउथ की नेशनल क्रश और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna ) अपने लुक और एक्सप्रेशंस की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब रहते हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसी बीच अब उन्होंने फैंस के दिलों को एक बार फिर से धड़का दिया है.

रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर इंडो-वेस्टर्न लुक में तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें देखने के लिए मिल रहा है कि वो अपना गॉर्जियस लुक फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने लहंगे टाइप का घाघरा और स्लीवलेस डीप नेक वाला ब्लाउज पहना है. इसके साथ ही उन्होंने ऊपर से श्रग पहना हुआ है. फोटोज में वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.

तस्वीरों में रश्मिका की स्माइल को देखकर लोग फिदा हो गए हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने तो उनकी स्माइल को स्वर्ग तक बता दिया है. इसके अलावा अन्य फैंस तो उनकी अदा के साथ खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों ने कमेंट्स बॉक्स में तारीफों के पुल बांध दिए हैं.
रश्मिका की फोटोज को 19 लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘बीते दिन के बारे में हैं…कैसा लगा आपको ट्रेलर???’. इसके बाद तो लोगों ने कमाल के पॉजिटिव रिस्पांस दिए.

एक्ट्रेस की पोस्ट पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा लगा! मेरी तो पंडित से नजर नहीं हटती’. आपको बता दें कि इस मूवी से रश्मिका बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. इसमें वो अमिताभ बच्चन और नीना गुप्ता के साथ नजर आने वाली हैं. इसमें उनकी बेटी का रोल अदा किया है.

 

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button