व्हील लॉक लगाकर ट्रैफिक पुलिस करेगी कार्रवाई
यमुनानगर । नो-पार्किंग (traffic police) में खड़ी कारों पर व्हील लॉक लगाकर ट्रैफिक पुलिस (traffic police) कार्रवाई करेगी। यमुनानगर ट्रैफिक पुलिस को 30 लॉक मिले हैं। इनका नो पार्किंग का चालान किया गया। गाबा अस्पताल के बाहर नो पार्किंग में वाहन पार्क होने से ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ती है। कई बार इस बारे में अस्पताल प्रबंधन के नोटिस में मामला लाया गया। हालात न सुधरने पर बुधवार को यह कार्रवाई की गई।
इनसे गाड़ियों के पहिए लॉक करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने दोपहर तक 10 गाड़ियों को पहिए पर लॉक लगाकर बाद में उनके नो-पार्किंग के चालान किए। यहां खड़ी कारों में वहील लाॅक लगा दिया गया। पुलिस का कहना है कि शहर में ट्रैफिक सिस्टम सुधारने के लिए सख्त एक्शन लिया जा रहा है। नो-पार्किंग का 500 रुपए का चालान है।
अगस्त माह में पुलिस ने 200 चालान गलत पार्किंग के किए हैं। पुलिस को वहां पर इंतजार करना पड़ा था कि जब उसका मालिक आए तो उसका चालानकिया जा एगा। मालिक अगर दाे घंटे तक नहीं आया तो पुलिस के लिए इंतजार करना मुश्किल हो जाता था। कन्हैया चौक पर नारायणगढ़ से अस्पताल में आए एक व्यक्ति की कार पर लॉक लगा दिया।
जिसे खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटा उसे खोलने में लगा। उधर, पुलिस ने गाबा अस्पताल के बाहर सड़क किनारे खड़ी बाइक को भी जब्त किया। यहां से पुलिस 10 बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड कर ले गई। सड़क से नीचे कच्चे में अगर वाहन खड़ा है तो पुलिस कार्रवाई नहीं करती, लेकिन अगर गाड़ी पक्की सड़क पर खड़ी है तो पुलिस उसका चालान करती है। यमुनानगर में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था किसी से छिपी नहीं है। हर रोड पर जाम की स्थिति रहती है।