main slideमनोरंजन

उर्फी जावेद ने बैकलेस ग्रीन ड्रेस में दिखाई दिलकश अदाएं !

उर्फी जावेद  एक ऐसा नाम जो फैशन का चमकता सितारा है और उर्फी जावेद, हर ओर छाई हैं. इनके लुक्स, फैशन सेंस, स्टाइलिंग, मेकअप, हेयर, अदाएं, सबकुछ तो अलग नजर आता है. सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद अपने डिफरेंट फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. उर्फी जावेद ने अपने इसी फैशन सेंस जगह बनाई है. उर्फी किसी भी आउटफिट को बेहद कॉन्फिडेंट्स के साथ कैरी करती हैं. सोशल मीडिया पर केवल उर्फी जावेद और उनके आउटफिट्स की ही तो चर्चा हमेशा होती नजर आती है. इस बार भी सारी लाइमलाइट उर्फी जावेद ही लूट ले गई हैं.

उर्फी जावेद ने बैकलेस ग्रीन ड्रेस
उर्फी जावेद ने बैकलेस ग्रीन ड्रेस

हाल ही में एक इवेंट में उर्फी जावेद ग्रीन अतरंगी ड्रेस पहनकर पहुंचीं. हालांकि इस दौरान ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ जिसकी वजह से एक्ट्रेस पैपराजी पर भड़की हुई नजर आई हैं. उन्होंन पैपराजी को कहा मैं आपकी इज्जत करती हूं तो आप बदले में ये बोल रहे हैं. आइए जानते हैं क्या मामला.सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो को जाने-माने मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में उर्फी काफी गुस्से में दिख रही हैं.

गुस्से में बिग बॉस ओटीटी स्टार कह रही हैं, ह्यमैं यहां इसलिए नहीं आती हूंङ्घतुम लोगों को अगर कपड़ों पर कमेंट करना है ना तो अपनी गर्लफ्रेंड और मां-बहन के घर जाकर करोङ्घमेरे कपड़ों पर कोई कमेंट नहीं करेगा आज के बाद

यूक्रेन पर हमला करके कोई नुकसान नहीं, केवल फायदा हुआः व्लादिमीर पुतिन(Vladimir Putin)

फोटोग्राफर पर निकला उर्फी जावेद का गुस्सा यहां पर देखें ये वीडियो-

उर्फी ने यह गुस्सा एक वीडियो को लेकर निकाला है. बीते दिनों ही झलक दिखला जा के एक इवेंट पर उर्फी जावेद नजर आई थीं. इस दौरान उनकी तस्वीरों को कैमरे में कैद करते हुए एक शख्स ने उर्फी के कपड़ों पर कमेंट करते हुए कहा था कि आज तो यह ढंग के कपड़े पहनकर आ गई है. नए वीडियो में उर्फी जावेद इसी की बात कर रही हैं. इसके साथ ही वो फोटोग्राफर को उनका वो वीडियो भी दिखा रही हैं जिसमें उनके कपड़ों पर कमेंट किया गया था.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button