साउथ के अंबानी कहे जाते हैं 71 साल (71 year ) के ममूटी

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार ममूटी 71 साल (71 year ) के हो गए हैं. आज ही के दिन 1951 में जन्मे ममूटी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जहां वो खुद भी साउथ के जाने-माने एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. वहीं, उनके बेटे दुलकर सलमान भी सिनेमा जगत में अपनी पहचान बना रहे हैं. ममूटी भले ही फिल्मों में 50 सालों से काम कर रहे हैं मगर उससे पहले वो वकालत किया करते थे. एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले उन्होंने करीब दो साल तक वकालत की है. उन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है. एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 1971 में मलयालम फिल्म Anubhavangal Paalichakal से की थी. आज उनके जन्मदिन के मौके पर ममूटी के बारे में आपको कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं…
साउथ एक्टर ममूटी के नाम सबसे ज्यादा फिल्में करने का रिकॉर्ड है. बताया जाता है कि 80 के दशक में एक्टर ने एक साल में करीब 35 फिल्मों में काम किया था. उनके नाम एक और रिकॉर्ड है कि उन्होंने सबसे ज्यादा फिल्मों में डबल रोल प्ले किए हैं. ये सभी अपने आप में रिकॉर्ड हैं. इतना ही नहीं एक्टर ने इसके अलावा भी अपने नाम किए रिकॉर्ड्स किए हैं. ममूटी अपने किरदारों से फैंस और दर्शकों का दिल जीत लेते हैं फिर वो ऐक्शन, रोमांस या फिर कोई इमोशनल सीन ही क्यों ना हो. उनकी फिल्मों में उनका हर सीन दर्शकों के दिलों को छू जाता है. एक्टर साउथ में इतने पॉपुलर हैं कि उनकी फिल्मों की टिकट के लिए लोग रात भर लाइन में लगे रहते हैं.
फिल्मों में आने से पहले वकालत करते थे ममूटी
ममूटी आज सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं. उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. वो मलायलम के लेजेंड एक्टर हैं. आज वो अपनी फिल्मों और एक्टिंग के बल पर भले ही सिनेमा जगत में राज करते हैं. मगर क्या आपको पता है एक्टिंग में करियर शुरू करने से पहले वो वकालत करते थे? जी हां आपने बिल्कुल सही सुना. फिल्मों में आने से पहले वो वकालत किया करते थे. बताया जाता है कि उन्होंने दो साल तक वकालत की है. एक्टर ने एर्नाकुलम लॉ कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की है. वो एक सफल वकील रह चुके हैं. उन्होंने पैशन के लिए वकालत को छोड़ दिया था. बहरहाल, अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात की जाए तो उन्होंने 1979 में सुलफत से शादी की. उनके दो बच्चे हैं..
साउथ के अंबानी हैं ममूटी!
अपनी एक्टिंग के दम पर राज करने वाले ममूटी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. उन्हें गाड़ियों का काफी शौक है और वो ऑडी खरीदने वाले पहले स्टार माने जाते हैं. उन्होंने अपनी करों के लिए अलग से गैराज बनवा रखा है. यहां पर उनकी सैकड़ों कारें हैं. एक्टिंग के अलावा वो अपने साइड बिजनेस भी काफी पैसा कमाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जाता है कि उनकी सालाना आय 50 करोड़ रुपए है और उन्हें एक फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए मिलते हैं. उनकी लग्जरी लाइफ और कमाई को देखते हुए उन्हें साउथ का अंबानी भी कहा जाता है.