main slideप्रमुख ख़बरेंराज्य

लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काटा

गाजियाबाद । गाजियाबाद (bitten the child) की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट (bitten the child) लिया। बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ते की मालकिन चुपचाप खड़ी देखती रही। कुत्ते को मारने पर वीडियो बनाते हैं और FIR करवा देते हैं। ऐसे लोगों को आदमी से ज्यादा कुत्तों से प्यार है।” राजनगर एक्सटेंशन में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने कहा, “लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाना-ले जाना बंद किया जाए।”महिला जैसे ही अपने फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलती है, वैसे ही कुत्ता एक बार और बच्चे को काटने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार बच्चा बच जाता है। घटना राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। 9 साल का बच्चा क्लास 4 में पढ़ता है।

वह ट्यूशन पढ़कर घर लौटा था। लिफ्ट से फ्लैट में जाते वक्त एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर लिफ्ट में घुस गई। कुत्ते से बचने के लिए बच्चा लिफ्ट में गेट की तरफ आता है। इसी दौरान कुत्ते ने उसकी जांघ पर काट लिया।कुत्ते के काटने से बच्चे को इतना तेज दर्द होता है कि वह अपने पैर को जमीन पर भी नहीं रख पाता।

इस दौरान महिला चुपचाप खड़ी देखती रहती है। उसने बच्चे से बात करने की या उसे समझाने की जरा भी कोशिश नहीं की। बच्चे की मां जयंकरा राव ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राव ने कहा, ”जब मैं ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, तब बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया। उस वक्त महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरुम करा रही थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button