मनोरंजनलाइफस्टाइल

अमिताभ बच्चन बने डाबर रैड पेस्ट के ब्राण्ड अम्बेसडर

नयी दिल्ली। आयुर्वेद कंपनी डाबर इंडिया लिमिटेड ने अभिनेता अमिताभ बच्चन को अपने टूथ पेस्ट ब्रांड डाबर रैड पेस्ट का नया ब्राण्ड अम्बेसडर नियुक्त किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि श्री बच्चन जल्द ही इस उत्पाद के प्रचार प्रसार में नजर आयेंगे। कंपनी के सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, ”हमें खुशी है कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अब डाबर रैड पेस्ट का नया चेहरा बन गए हैं।

डाबर रैड पेस्ट पारम्परिक आयुर्वेद एवं आधुनिक विज्ञान का बेहतरीन संयोजन है, जो हमारे उपभोक्ताओं को सम्पूर्ण ओरल हाइजीन देता है। अपने भरोसे, लोकप्रियता, विश्वसनीयता और युवाओं एवं बुजुर्ग़ों के साथ जुडऩे की अनूठी क्षमता के साथ श्री बच्चन ब्राण्ड डाबर रैड पेस्ट के मूल्यों की अभिव्यक्ति करते हैं। हम डाबर परिवार में उनका स्वागत करते हैं। हमें विश्वास है कि उनके साथ यह साझेदारी ब्राण्ड की स्थिति एवं उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्तों को और भी मजबूत बनाएगी।

हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने लाँच की ई मोटरसाइकिल ओक्सओ

इस मौके पर श्री बच्चन ने कहा, ”डाबर रैड पेस्ट को एंडोर्स करते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। यह डाबर की ओर से भरोसेमंद ब्राण्ड है। हम सभी जानते हैं कि हमारी सेहत को बनाए रखने के लिए ओरल हाइजीन को सुनिश्चित करना बहुत ज़रूरी है। आयुर्वेदिक टूथपेस्ट होने की वजह से डाबर रैड पेस्ट इस आवश्यकता का उत्तर हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button