परिवार को मुआवजे का ऐलान, जांच के लिए पहुंची टीम

लखनऊ। राजधानी में बुधवार को काकोरी-हरदोई रोड पर दो रोडवेज बसों की भिड़न्त में चालक समेत छह यात्रियों की मौत हो गयी जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना पर यूपीएसआरटीसी ने मुआवजे का ऐलान किया है। यूपीएसआरटीसी विभाग के अधिकारियों ने इस मार्ग दुर्घटना में मृतकों के प्रति अपनी शोक संवदेना व्यक्त की है। विभाग की ओर से मृतकों के परिवार को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये तत्काल मदद करने का ऐलान किया गया है। प्रबंध निदेशक परिवहन निगम के आदेश पर मुख्यालय से सुनील प्रसाद, आर ऐन वर्मा और एमआर लखनऊ श्रीबोस की संयुक्त समिति दुर्घटना स्थल पर पहुंची। जांच के बाद टीम का कहना है कि 34 यात्री लखनऊ से चली बस में सवार थे। 12 यात्री हरदोई से आ रही बस में सवार थे। ओवरस्पीडिंग की वजह से यह हादसा हुआ है। इसमें लखनऊ से चली बस के ड्राइवर की मौत हुई है जबकि दूसरी बस के ड्राइवर से संपर्क नहीं हुआ। यह समिति अपनी रिपोर्ट 24 घंटे में प्रस्तुत करेगी।