समाजवादी छात्र सभा ने अखिलेश यादव को बनाया ब्राह्मणों का रक्षक, मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

लखनऊ। लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस चौराहे के आसपास आज समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विकास यादव ने एक पोस्टर लगाकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को ब्राह्मणों का रक्षक बना दिया है। पोस्टर में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अत्याचार करते हुए दिखाया गया है। समाजवादी छात्र सभा के पोस्टर लगने की सूचना मिलने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही पोस्टरों को हटा दिया लेकिन इस दौरान छात्र सभा के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। छात्र सभा की तरफ से पोस्टर के माध्यम से यह कोशिश की गई है कि आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं का मत उनकी पार्टी और अखिलेश यादव को मिले। बता दें कि बीते 1 माह से उत्तर प्रदेश की राजधानी में ब्राह्मण पॉलिटिक्स गरम हो गई है और हर राजनीतिक दल का निशाना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है। हर राजनीतिक दल विशेषकर सपा और बसपा ब्राह्मण मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं।