मनोरंजनलाइफस्टाइल

अपकमिंग मूवी स्वतंत्र वीर सावरकर के लिए रणदीप हुड्डा ने बढाया वजन

रणदीप हुड्डा इन दिनों मूवी स्वतंत्र वीर सावरकर की शूटिंग नमे व्यस्त है। यह मूवी वीर सावरकर के जीवन पर आधारित है। मूवी का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। जिसमे रणदीप, सावरकर के रोल में दिखाई देने वाले है। इस मूवी के लिए एक्टर पूरे जी जान से मेहनत कर रहे हैं और जिसके लिए उन्होंने अपना वजन घटा दिया है।

वजन कम करने को लेकर रणदीप हुड्डा ने कहा है, मैं अब तक 18 किलो वजन घटा चुका हूं। यह स्पोर्ट के कारण से हो पाता है, मैं इस तरह के वेट गेन और वेट लॉस इस कारण से कर पाता हूं क्योंकि मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं।खबरों का कहना है कि रणदीप इससे पहले भी कई मूवी के लिए वजन घटा और बढ़ा चुके हैं।

साजिद खान की 100 प्रतिशत में दिखेंगे जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल

उन्होंने साल 2016 में मूवी सरबजीत के लिए 28 दिन में 18 किलो तक वजन घटाया था, जिसे लेकर वह उस समय बहुत चर्चाओं में आए थे। सरबजीत रणदीप के करियर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कही जा रही है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button