मनोरंजनलाइफस्टाइल

साजिद खान की 100 प्रतिशत में दिखेंगे जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल

साजिद खान बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्ममेकर हैं। अब उनकी एक नई फिल्म का ऐलान हो गया है। उनके निर्देशन की इस फिल्म का शीर्षक 100 प्रतिशत रखा गया है। खास बात यह है कि इसमें इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और शहनाज गिल जैसे सितारे नजर आएंगे। उम्मीद है कि यह मल्टी स्टारर फिल्म लोगों को पसंद आएगी। जाने-माने प्रोड्यूसर भूषण कुमार की प्रोडक्शन कंपनी टी-सीरीज के बैनर तले फिल्म 100 प्रतिशत का निर्माण किया जाएगा। कृष्ण कुमार और अमर बुटाला भी इस फिल्म के निर्माण में सहयोग करेंगे।

टी-सीरीज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की घोषणा की है। टी-सीरीज ने अपने पोस्ट में लिखा, 70 प्रतिशत नहीं, 80 प्रतिशत नहीं, 90 प्रतिशत भी नहीं!! हम आपको कॉमेडी, एक्शन, संगीत और जासूसी से भरपूर 100 प्रतिशत मनोरंजन की गारंटी देते हैं! साथ ही मेकर्स ने एक अनाउंसमेंट वीडियो भी शेयर किया है। मेकर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि इसमें 20 प्रतिशत कॉमेडी, 20 प्रतिशत रोमांस, 20 प्रतिशत म्यूजिक, 20 प्रतिशत कंफ्यूजन और 20 प्रतिशत एक्शन शामिल होगा। इसे एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म बताया जा रहा है। अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने की संभावना है।

फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर दर्शकों के बीच आएगी। यह फिल्म एक बड़ी भारतीय शादी और जासूसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें मस्ती का तड़का शामिल होगा। उम्मीद है कि साजिद की बाकी कॉमेडी फिल्मों की तरह इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी। साजिद 100 प्रतिशत के जरिए सात साल बाद निर्देशन की दुनिया में अपनी वापसी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने हमशकल्स का निर्देशन किया है। यह एक कॉमेडी फिल्म थी, जो 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, बिपाशा बसु और ईशा गुप्ता अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में राम कपूर और तमन्ना भाटिया भी नजर आई थीं।

टेस्ट कप्तानी छोडऩे के बाद सिर्फ धोनी ने मुझे मैसेज किया : विराट कोहली

इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्ममेकर साजिद ने अपने निर्देशन की पारी फिल्म डरना जरूरी है से शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने हे बेबी, हाउसफुल, हाउसफुल 2 और हिम्मतवाला जैसी फिल्में बनाई हैं। वह हाल में आवारा पागल दीवाना के सीच्ल को लेकर चर्चा में थे। ऑरिजनल फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया था कि इस फिल्म का सीक्वल साजिद निर्देशित कर सकते हैं। आवारा पागल दीवाना का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button