यूपी के 12 जिले में मानसून 7 सितम्बर से एक्टिव होने की संभावना
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Active) में एक बार फिर मानसून 7 सितम्बर से एक्टिव (Active) होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी से उठ रही हवाओं का असर यूपी के पूर्वांचल के जिलों में देखने में मिलेगा। सोमवार को यूपी के 12 जिलें में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में 2.1 मिली मीटर बारिश हुई। जो औसत अनुमान से 67 प्रतिशत कम है। यूपी के 12 जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बलरामपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई और लखीमपुर खीरी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों 40 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। बिजली की चमक भी हो सकती है।आंचलिक विज्ञान केन्द्र, लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया नमी न बनने के कारण उमस भरी गर्मी बढ़ रही है।
बादलों में अचानक उठ रही हवाओं की वजह से मामूली नमी बन रही है। बीते 24 घंटे में औसत अनुमान था कि 6.5 मिली मिटर बारिश होगी। लेकिन औसत अनुमान से 67 प्रतिशत कम बारिश हुई है। मानसून शुरु होने से अब तक 343.6 मिली मीटर बारिश हुई। जो कि औसत अनुमान 614 मिली मीटर होने का अनुमान था। अब प्रदेश भर में 44 प्रतिशत कम बारिश हुई है। दूसरी तरफ मामूली बारिश होने की वजह से राजधानी लखनऊ में उमस भरी गर्मी बढ़ गई। रविवार के बाद सोमवार सुबह भी लखनऊ में चिपचिपी गर्मी बढ़ गई है।