main slideउत्तर प्रदेशकानपुर

कोरोना आइसोलेशन बोगियों से बैट्रियां चोरी

कानपुर । रेलवे साइड (theft of batteries) में खड़ी कोरोना आइसोलेशन बोगियों से बैट्रियां चोरी (theft of batteries) हो गईं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे साइड में लगे CCTV फुटेज को खंगाला। पुलिस ने एक कबाड़ी सहित 2 को पकड़ लिया। उन दोनों ने बताया, “जूही गढ़ा के रहने वाले 23 साल के अंकित, यहीं के 23 साल के प्रवीण और उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के गोलू फरार हो गये हैं।” 3 आरोपी अभी फरार हैं।

कबाड़ी के पास से 23 बैट्रियां, नकदी, चोरी में इस्तेमाल की गई कार और बाइक बरामद हुई है। चोरी में इस्तेमाल कार के नंबर से कार मालिक का एड्रेस RTO से पता किया गया। जिसके आधार पर जूही के गढ़ा में रहने वाले कार चालक 20 साल के शिवम और किदवईनगर के अंबेडकर कच्ची बस्ती के रहने वाले 42 साल के सुशील गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।

शिवम के पास से चोरी में इस्तेमाल स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है। सुशील कबाड़ी के कब्जे से 15 बैट्रियां भरी और 8 खाली बरामद हुई हैं। चोरी में इस्तेमाल एक बाइक, 3 हजार नकदी और 33 हजार से अधिक का सामान मिला है। एक एंड्राॅयड मोबाइल फोन बरामद हुआ है। रेलवे के एक कर्मचारी ने कोरोना आइसोलेशन कोर्ट के बाहर एक बैट्री देखी, जिसकी सूचना RPF थाने को दी गई।

थाने की निरीक्षक सुरुचि शर्मा ने बताया, “आइसोलेशन कोच से बैट्रियां चोरी होने की सूचना मिली। इसके बाद लगभग 75 से ज्यादा CCTV फुटेज देखे गए। इसमें चोर बैट्रियों को एक कार में लेकर जाते दिखे। गिरोह के 3 आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पकड़े गये आरोपियों ने कबूल किया है कि उनके 3 और साथियों ने मिलकर चोरी की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button