उत्तर प्रदेशवाराणसी

4 दिनों में गंगा साढ़े 4 मीटर तक कम

वाराणसी । वाराणसी (Ganges)में गंगा (Ganges)अब वार्निंग लेवल से भी 165 सेंटीमीटर और खतरे के निशान से 265 सेंटीमीटर नीचे आ गईं हैं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, 15 सितंबर तक तो मानसून एक्टिव ही रहेगा। उसके बाद हल्का हो जाएगा। राजस्थान की ओर से मानसून लौटना शुरू कर देंगे।

केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार आज आधी रात गंगा का जलस्तर 68.61 मीटर पर आ गया है। बीते 4 दिनों में गंगा साढ़े 4 मीटर तक कम हो गईं हैं। गंगा में जनजीवन बहुत तेजी सामान्य होता जा रहा है। साफ-सफाई को लेकर प्रशासन अभी मुस्तैदी नहीं दिखा रहा है। गाद की वजह से गंगा स्नान में श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतें आ रहीं हैं।

घाट के पास काफी फिसलन भी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गाद को हटाने में महीने भर भी लग सकते हैं। मणिकर्णिका घाट और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थलों की भी स्थिति सामान्य हो गई है। चार दिन पहले शवों को नाव से घाट तक पहुंचाया जा रहा था, अब वापस से लोग पैदल घाटों तक पहुंच रहे हैं।

मगर, बाढ़ के घटते ही गाद और मिट्टी का ढेर जहां-तहां जम गया है।वाराणसी का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। रात में गर्मी का तनिक भी पता नहीं चल रहा है। हालांकि सप्ताह भर से बारिश और बादल ही बनारस में छाए थे। लिहाजा मौसम थोड़ा ठंडा हो चुका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button