राज्य

1800 पानी और सीवरेज कनेक्शन यूजर्स को नोटिस जारी

पानीपत । हरियाणा शहरी विकास (sewerage connection) प्राधिकरण ने पानीपत के 11 सेक्टरों के लोगों को पानी और सीवरेज का बिल भरने (sewerage connection) के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया था। बावजूद इसके लोगों ने बिल भरने में रुचि नहीं दिखाई। कुछ लोगों ने अब बिल भरना शुरू कर दिया है। 25 अगस्त बिल भरने की अंतिम तिथि थी, अब सरचार्ज के साथ बिल भरना होगा।

मुख्यालय स्तर पर भी पानीपत प्राधिकरण से बिल भरने की प्रतिदिन की रिपोर्ट मांगी जा रही है। ऐसे में नोटिस जारी करने के अलावा कोई रास्ता विभाग के पास नहीं था। जो उपभोक्ता बिल नहीं भरेगा, उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। अब प्राधिकरण ने लोगों के पानी का कनेक्शन काटना शुरू किया तो कुछ लोगों ने बिल भरना शुरू कर दिया है।

प्राधिकरण 63 ट्यूबवेल से सेक्टर 6-7-8, 11-12, 13-17-18, सेक्टर 25 पार्ट वन, पार्ट टू, सेक्टर 29 पार्ट वन और पार्ट टू में पानी की आपूर्ति करता है। अब भी सेक्टर 6, 7,8, 24, 39 और 40 ऐसे सेक्टर हैं, जो आबाद नहीं हो पाए हैं। 300 से अधिक प्लॉट पर अवैध कब्जा है। प्राधिकरण राजस्व नहीं जुट पा रहा है।

अब लोग सीवरेज और पानी का बिल भी जमा नहीं करा रहे हैं। ऐसे में विभाग अपने सेक्टरों में विकास के कार्य भी नहीं करा पा रहा। विभाग ने 2 हजार से अधिक बिल वाले 1800 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है। नोटिस के अनुसार, बिल नहीं भरने पर कनेक्शन काटे जाएंगे। विभाग का सेक्टरों में लगभग 2 करोड़ रुपए का बिल बकाया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button