बडी खबरेंराज्य

बिजली गुल का फायदा उठा रहे चोर

शाहपुरा । रायसर थाना क्षेत्र (power gain) में बुधवार देर रात बिजली गुल का फायदा उठाकर एक ही रात में चोरो ने तीन अलग-अलग जगह चोरी कर लाखों (power gain) रुपए की नगदी, जेवरात सहित कीमती सामान चुरा ले गए।

घटना के बाद जमवारामगढ़ सीईओ शिवकुमार भारद्वाज, एडिशनल एसपी धर्मेंद्र यादव, आंधी थाना अधिकारी रामकिशोर शर्मा, रायसर थाना अधिकारी रामधन सांडीवाल जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया।

बहलोड़ के कसाणों की ढ़ाणी और उपली ढ़ाणी के दो अलग अलग मकानों के पीछे वाली जाली तोड़ कर लाखों रुपयों का सामान चुरा ले गए। वहीं रायसर ग्राम पंचायत के घटाजरी गांव में भी एक मकान की जाली तोड़कर लाखों का सामान चुरा लिया।

कुछ देर बाद बहलोड़ पंचायत की उपली ढ़ाणी में नरसी गुर्जर के मकान के पीछे की जाली तोड़कर कमरे की अलमारी में रखे 30 हजार रुपये नगद, एक जोड़ी चांदी के कड़े, एक जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने की नथ, एक सोने का टीका, एक सोने का जंतर चुरा लिया।

क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं को देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। रायसर थाना अधिकारी रामधन सांडीवाल ने बताया कि बुधवार की देर रात क्षेत्र में लाइट गुल थी।

अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने बहलोड़ ग्राम पंचायत के कसाणों की ढाणी निवासी रामजी लाल गुर्जर पुत्र बोदु राम गुर्जर के मकान के पीछे वाली जाली तोड़कर कमरे में घुस गए और परिजन दूसरे कमरे में सो रहे थे। जंहा चोरों ने मौके का फायदा उठाते चोरी कर ली।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button