बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

एक आइडिया ने बदली दौसा के किसान की किस्मत

दौसा । खेती (farmer’s luck) में नए तरीके और आइडिया से किसान मुनाफा कमा रहे हैं। ऐसे ही एक आइडिया ने दौसा के किसान की किस्मत बदल (farmer’s luck) दी। 18 हजार की प्राइवेट जॉब करने वाले दौसा के विनेश शर्मा खीरे की खेती से लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। विनेश के इस इनोवेशन के बारे में जब दौसा कलेक्टर कमर चौधरी को पता चला तो वे भी खेत में पहुंच गए।

उन्होंने सारे सिस्टम को देखा तो वे भी युवा किसान के दीवाने हो गए। कोरोनाकाल के दौरान प्राइवेट जॉब में वर्क फ्रॉम होम करने का मौका मिला। पहली उपज नवंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक चली। यह खीरे जयपुर व दौसा के मार्केट में कुल 18 लाख रुपए में बेची। ट्रांसपोर्ट व अन्य खर्च कटौती करने के बाद पहली बार में करीब 9 लाख रुपए की बचत हुई।

विनेश ने बताया कि अब अगली उपज में 25 लाख रुपए की कमाई का टारगेट रखा है। इसी दौरान खीरे की खेती का आइडिया आया। 35 साल के विनेश का पूरा परिवार ही खेती करता है। जब खीरे की खेती के बारे में उन्होंने रिसर्च शुरू किया तो पॉली हाउस का भी आइडिया आया। खेत में पॉली हाउस लगाने के बाद विनेश की इनकम बढ़ गई है।

परिवार के सभी लोग इस तरह की खेती में रुचि ले रहे हैं। उन्होंंने बताया कि पानी की कमी ज्यादा होने की वजह से परिवार का खेती में कोई इंटरेस्ट नहीं रहा। सभी प्राइवेट जॉब करने लगे। लेकिन, कोरोना के बाद वे नौकरी और खेती दोनों कर रहे हैं। दौसा से 30 किलोमीटर दूर खवारावजी के रहने वाले विनेश पहले जयपुर में प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं। साथ में अपने डेढ़ बीघा के खेत में पॉली हाउस में खीरे की खेती भी। खीरे की पहली उपज को उन्होंने 18 लाख रुपए में बेचा। लगभग 9 लाख रुपए कमाए। 4 महीने में यह रकम कम नहीं है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button