सेवानिवृत्त कर्मी रूचि व रचनात्मक कार्यो से उन्नति व विकास के मार्ग को करें अधिक प्रशस्तः आयुक्त एवं सचिव
खनऊ: 01 सितम्बर, 2022 – सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुये कर्मचारी अपने रूचि के अनुसार एैच्छिक कार्यो को जहाँ करे वही रचनात्मक कार्यो से भी समाज परिवार की सेवा करते हुये उन्नति व विकास का मार्ग भी निरन्तर प्रशस्त करते रहे है, और अपने को हमेशा सक्रिय रखे।ये उद्गार कैसरबाग स्थित राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश की आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने राजस्व परिषद उ0प्र0 के भारत रत्न डा0 भीम राव अम्बेडकर सभागार में परिषद के कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्त कर्मियों के विदाई सम्मान समारोह में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मी का विदाई समारोह सम्मान का कार्यक्रम होता है जो कि हमारे साथ एक लम्बे समय तक साथ रहकर शासकीय सेवा को भलीभांति सकुशल सम्पादित करता है ओर समय-समय पर अपने सहयोगियो को महत्वपूर्ण सहयोग भी करता रहता है। सेवानिवृत्त कर्मी अपने रूचि के अनुसार कार्य करे अपने परिवार, रिश्तेदारों, मि़त्रों को समय दंे तथा समय-समय पर अपने अधीनस्थों को उचित मार्गदर्शन भी देते रहे।
उन्होने अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सेवानिवृत्त हुये समीक्षा अधिकारी प्रेमचन्द्र राम व अपर संख्या अधिकारी देवेन्द्र वर्मा के जो भी देयक बकाया हो उनका तत्काल भुगतान कराया जाये। उन्हांेने सेवानिवृत्त अधिकारी प्रेमचन्द्र राम व देवेन्द्र वर्मा को पुष्पगुच्छ माला व स्मृति चिंन्ह दे कर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया और उनके मंगलमय भविष्य की उज्जवल कामना भी की।
उपभूमि व्यवस्था आयुक्त/प्रभारी अधिकारी सुनील कुमार झा श्री सुनील कुमार रूगटा, कुदन लाल, अतुल वर्मा, सुभाष चन्द्र, भाई लाल, ओम प्रकाश, अनुकूल सिंह सुनील, अजय कुमार, संगीता राय, सरोज निगम, पाना राम, सुधान्शु आदि सहित अनुभाग अधिकारी प्रदीप निगम, राधा कान्त, पूर्व अधिकारी कुशहर, बी0डी0 गौतम व सेवानिवृत्त उप निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, शिवम यादव ने भी सेवानिवृत्त अधिकारी प्रेम चन्द्र राम व देवेन्द्र कुमार वर्मा को पुष्पमाला व स्मृति चिन्ह दे कर भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर सेवानिवृत्त अधिकारियों के परिजन भी उपस्थित थें।सेवानिवृत्त अधिकारी प्रेम चन्द्र राम, देवेन्द्र कुमार ने सभी अधिकाकारी/कर्मचारी का आभार प्रकट किया।