भारत की गर्भवती महिला की मौत के बाद हेल्थ मिनिस्टर का इस्तीफा
लिस्बन । पुर्तगाल (health minister) में भारत की गर्भवती महिला की मौत के बाद यहां की हेल्थ मिनिस्टर (health minister) मार्टा टेमिडो ने इस्तीफा दे दिया है। जब इस महिला को हार्ट अटैक आया तो उसे दूसरे हॉस्पिटल शिफ्ट करने में काफी वक्त लग गया। अब इस मामले की जांच की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गर्भवती महिला को हार्ट अटैक आया था। वक्त पर ऐसा नहीं हो सका, इसकी वजह से महिला की मौत हो गई। बच्चा स्वस्थ बताया जाता है। मामला इसलिए और गंभीर हो जाता है, क्योंकि यह घटना राजधानी लिस्बन में हुई।
मीडिया सवाल रहा है कि अगर राजधानी में हेल्थ फेसेलिटीज के ये हाल हैं तो दूर-दराज के क्षेत्रों में क्या होता होगा। उसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने में देरी हुई। इसके पहले भी पुर्तगाल के हेल्थ सेक्टर की कमजोरियों को लेकर सवाल उठ रहे थे।
स्टाफ की कमी एक बड़ी वजह है। इन मुद्दों को हल न कर पाने को लेकर मार्टा की काबिलियत पर सवाल उठ रहे थे। पुर्तगाल सरकार ने मंगलवार रात जारी बयान में कहा- मार्टा महसूस करती हैं कि हालात अब ऐसे नहीं हैं कि वो पद पर बनी रहें। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
भारतीय महिला की मौत के मामले पर प्राइम मिनिस्टर एंतोनियो कोस्टा ने भी दुख जताया। हालात यह हैं कि कुछ यूनिट्स को तो स्टाफ की कमी की वजह से बंद करना पड़ा है। कई मामले ऐसे हुए जहां प्रेग्नेंट महिलाओं को डिलिवरी के लिए दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा।