main slideअंतराष्ट्रीय

बगीचा और पगोडा बनाने का प्रस्ताव रद्द

वाशिंगटन । चीन (offer canceled) की ओर से अमेरिका में जासूसी करने की साजिश नाकाम हो गई है। चीन एक बगीचा विकसित कर उसमें पगोडा (मठ या गुंबद) बनाकर जासूसी करना चाह रहा था, लेकिन अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने वक्त रहते उसे रोक (offer canceled) दिया।

इसी राजमार्ग से अमेरिकी सेना के कुछ खुफिया ठिकाने भी जुड़े हैं। एक अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने 2019 में यूटा में लगे कुछ उपकरणों को हटा दिया था। FBI की जांच में सामने आया कि चीन ने मोबाइल टॉवर्स पर हुवेई के जासूसी डिवाइस लगाने की साजिश रची थी।

इनसे मिडवेस्ट के सैन्य ठिकानों की जासूसी की जा सकती थी। ये डिवाइस ओबामा के दौर में लगने शुरू हो गए थे। दरअसल, चीन ने साल 2017 में अमेरिका के सामने 10 करोड़ डॉलर (करीब 700 करोड़ रुपए) खर्च कर एक बगीचा और पगोडा बनाने का प्रस्ताव रखा था। इसके लिए नेशनल अर्बोरेटम नाम की जगह तय की गई थी।

यह अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस समेत अन्य सरकारी भवनों से 8 किलोमीटर दूर थी।FBI के एजेंट अभी हुवेई के सस्ते उपकरणों पर नजर रख रहे हैं। इनमें से ज्यादातर कोलोराडो, मोंटाना और नेब्रास्का में बेचे गए या लगाए गए।

इन्हें उन्हीं स्थानों पर लगाया है, जो आई-25 राजमार्ग से जुड़े हैं। चीन पगोडा की ऊंचाई की वजह से दूर तक नजर रखना चाहता था। वॉशिंगटन के स्थानीय प्रशासन ने भी इसकी मंजूरी दे दी थी पर FBI ने चीन के इरादों को भांपते हुए प्रस्ताव रद्द कर दिया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button