साड़ी-सूट छोड़ विद्या बालन(Vidya Balan) बोल्ड अवतार!

विद्या बालन बोल्ड अवतार: विद्या बालन एक कमाल की अदाकारा हैं और अपने दमदार रोल्स और अभिनय के लिए जनाई जाती हैं. फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और दूसरे अवॉर्ड फंक्शन्स में आमतौर पर विद्या (Vidya Balan) को हमेशा साड़ी में देखा जाता है लेकिन इस बार विद्या का लुक और उनकी बोल्ड ड्रेस देख फैन्स दंग रह गए..
मुंबई में फिल्मफेयर अवॉर्ड्स होस्ट किये गए जिसमें फिल्म इंडस्ट्री और टीवी जगत के कई सितरण ने शिरकत की. रणवीर सिंह और विक्की कौशल से लेकर कैटरीना कैफ और कृति सैनन तक, कई कलाकारों ने पहुंचकर ईवेंट में चार चांद लगाए. अवॉर्ड नाइट में एक्ट्रेस विद्या बालन भी मौजूद थीं और अपने पति, प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ आई थीं. विद्या बालन के फिल्मफेयर लुक, उनकी बेहद बोल्ड ड्रेस ने फैन्स को चौंका दिया..
विद्या बालन लगभग सभी पुराने अवॉर्ड फंक्शन्स में साड़ी या फिर सूट में नजर आई हैं और हमेशा ही काफी खूबसूरत लगी हैं. 67वें फिल्मफेयर अवार्ड्स में जब विद्या ने रेड कार्पेट पर एंट्री की तो मीडिया और उनके फैन्स उन्हें देखकर चौंक गए. साड़ी-सूट छोड़ इस बार ‘शेरनी’ की एक्ट्रेस एक बहुत बोल्ड ब्लैक ड्रेस में नजर आईं.
ड्रेस देख खुले रह गए फैन्स के मुंह
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अभी टेलीकास्ट तो नहीं हुए हैं लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें तुरंत ही वायरल हो गई हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विद्या बालन ने इस बार अवॉर्ड नाइट के लिए एक हॉट, हाई-स्लिट वाली ब्लैक ड्रेस निकाली. उनकी ड्रेस का स्लिट सामने की तरफ से, उनके थाइ तक जा रहा था जबकि नेक काफी सिंपल था. फुल स्लीव्ड ड्रेस और स्लीक बन में बंधे बाल में विद्या गजब ढा रही थीं.