main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

166 छोटे बड़े पंडालों में विराजमान हुए गजानन

लखनऊ । लखनऊ (sitting) में 166 छोटे बड़े पंडालों में आज से गजानन के विराजमान (sitting) होते ही विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया जायेगा ।सभी पंडाल में प्रवेश और निकास द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही पड़े पंडालों के अंदर भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

शाम के वक्त पंडाल में भक्तों की भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस की भी व्यवस्था की गई है। वहीं ड्रोन से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। वहीं विसर्जन के लिए गोमती किनारे झूलेलाल वाटिका में व्यवस्था की गई है।

गणेश उत्सव में किसी प्रकार की अराजकता न हो इसके लिए पूरे जिलों को पांच जोन में बांटा गया है। जहां पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी बल को भी लगाया गया है। 31 अगस्त से शुरू हो रहे दस दिवसीय गणपति उत्सव के आयोजन के दौरान पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

लखनऊ में पुलिस विभाग की तरफ से 166 स्थानों पर गणेश प्रतिमा लगाने की परमिशन दी है। साथ ही लोकल खुफिया के साथ सुरक्षा एजेंसी को भी अलर्ट किया गया है। पंडाल के साथ पुलिस शोभा यात्रा और प्रतिमा विसर्जन के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन से हर आने-जाने वाले पर नजर रखेगी। इसके लिए बाकायदा एक ब्लूप्रिंट तैयार किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button