main slideअंतराष्ट्रीय

FBI के राडार पर रूसी बोलने वाली यूक्रेनी महिला जासूस

न्यूयॉर्क । अमेरिका (Ukrainian female detective) की खुफिया जांच एजेंसी FBI के राडार पर इन दिनों रूसी बोलने वाली एक यूक्रेनी महिला जासूस (Ukrainian female detective) है। 2021 से 2022 के बीच वह कई बार ट्रम्प के रिसॉर्ट में नजर आई और पार्टियों में ट्रम्प के अमीर दोस्तों से मिली।

इसकी पहचान 33 साल की इना याचिशिन के रूप में हुई है। इसने खुफिया जानकारियां जुटाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बंगले मार-ए-लागो पहुंच बनाई। इन्हीं संवेदनशील दस्तावेज को बरामद करने के लिए FBI ने कुछ दिन पहले ट्रम्प के इस बंगले पर छापा मारा था।

ट्रम्प अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद भी इन दस्तावेज को वाइट हाउस से उठाकर यहां ले आए थे।पूर्व इनवेस्टमेंट बैंकर जॉन लेफेवरे के मुताबिक, इना खुद को अमीर दिखाने के लिए मर्सिडीज कार में घूमती थी और महंगी घड़ी पहनती थी।

वह बताती थी कि उसकी राथ्सचाइल्ड परिवार में परवरिश हुई। उसके यहां अंगूरों के बड़े बाग है। इसके अलावा बेशुमार प्रॉपर्टी है। इनमें मोनाको में जायजाद शामिल है।FBI ने जांच में पाया कि इना असल में एक ट्रक ड्राइवर की बेटी है।

FBI के अनुसार, इना के तार रूस के अपराधी गिरोहों से जुड़े हैं। वो चैरिटी ‘यूनाइटेड हार्ट्स ऑफ मर्सी’ की प्रेसीडेंट रह चुकी है। इसकी स्थापना रूस के कारोबारी ने की थी। इससे रूसी अपराधी गिरोहों के लिए फंडिंग की जा रही थी। इना ने ट्रम्प के साथ गोल्फ कोर्स पर फोटो भी खिंचवाई थी। उसने उस फोटो का इस्तेमाल नेटवर्क बढ़ाने के लिए किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button