main slideअंतराष्ट्रीय

अफगानिस्तान में नया तालिबानी हिजाब फरमान

काबुल । तालिबान (taliban hijab) में हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं के लिए एक नया फरमान (taliban hijab) जारी हुआ है। अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में दुकानदारों से बिना हिजाब वाली महिलाओं को कुछ भी बेचने से मना किया गया है।

इसमें कहा गया था कि महिलाओं को आम तौर पर घर पर रहना चाहिए। यदि उन्हें सार्वजनिक रूप से बाहर जाने की आवश्यकता है, तो वे अपने चेहरे सहित खुद को पूरी तरह से ढक लें। नए आदेश के मुताबिक अगर कोई दुकानदार हिजाब नहीं पहनने वाली महिलाओं को कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह आदेश मजार-ए-शरीफ शहर की प्रसिद्ध ब्लू मस्जिद के तरफ से जारी किया गया है। इसके लिए कंधार शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए थे। यह पोस्टर यह पोस्टर सदाचार फैलाने और बुराई रोकने वाले मंत्रालय की ओर से लगाए गए थे।

मंत्रालय के मुताबिक सभी अफगान महिलाओं को हिजाब पहनना चाहिए। इनमें अकेले सफर करने पर रोक, लंबी दूरी के सफर के लिए पुरुष का साथ होना जरूरी, महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस देने पर पाबंदी, हिजाब पहनना अनिवार्य, दुकानों के बाहर लगे महिलाओं की तस्वीर वाले बोर्ड हटाना शामिल सहित कई प्रतिबंध शामिल हैं।

अफगानिस्तान में तालिबान 2.0 आने के बाद लगातार वहां महिलाओं को हिजाब पहनने पर जोर दिया रहा है। दो महीने पहले हिजाब नहीं पहने वाली मुस्लिम महिलाओं की तुलना जानवरों से की गई है और उन्हें छोटे या तंग कपड़े पहनने को भी मना किया गया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button