उत्तर प्रदेश
दबंगों ने दुकान की दीवाल व टीनशेड को तोड़ा
मैनपुरी – थाना एलाऊ क्षेत्र के इलाबांस निवासी सौरभ परमार पुत्र रक्षपाल सिंह ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया। मेरी मां के नाम पर गाटा संख्या 3145 मे एक खेत है। मैनपुरी कुसमरा मार्ग पर इलाबांस तिराहे के समीप मेरी 11 दुकाने व एक गली बनी हुई है। अपनी दुकानों के आगे टीनसेड डलवा रहा था। तभी विरतिया निवासी विपिन कुमार उर्फ भोलू व राहुल उर्फ गोलू पुत्र महावीर सिंह आए और शराब के नशे में गाली गलौज वह जान से मारने की धमकी देने लगे। “कहा तुम्हें टीन नहीं डालने देंगे, दुकानें चलाओगे तो जान से मार देंगे। मौके पर उपस्थित जाकिर, बाबू आदि लोगों ने समझा-बुझाकर भेज दिया। रात में उक्त लोगों ने दुकान की दीवाल व टीनसेड को तोड़ दिया। थानाध्यक्ष एलाऊ सुनील भारद्वाज ने बताया तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।”