उत्तर प्रदेश

विद्युत कटौती के चलते आम जनमानस हुआ बेहाल !

बिछवां – विकास खंड सुल्तानगंज के गांव सुल्तानगंज पर स्थित विद्युत उप केंद्र का इस समय बुरा हाल है विद्युत कर्मियों की मनमानी के चलते आए दिन रोस्टिंग के बाद भी अघोषित विद्युत कटौती की जाती है जिसके चलते ग्रामीणों का बुरा हाल हो चला है जहां भीषण गर्मी अपने चरम पर है

जिला अधिकारी से क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत व्यवस्था सुचारू कराने के लिए की मांग

वही विद्युत कर्मचारी दिन हो या रात हर समय विद्युत कटौती करते रहते हैं क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा पूछने पर विद्युत कर्मी ब्रेकडाउन विद्युत फाल्ट एवं शटडाउन के नाम पर कटौती होना बता देते हैं

रोस्टिंग के बाद भी ब्रेकडाउन एवं सिडाउन नाम पर विद्युत विभाग कर्मचारी करते हैं कटौती 

विद्युत उप केंद्र सुल्तानगंज पर तैनात कर्मचारियों की मनमानी के चलते हो रही विद्युत कटौती के कारण क्षेत्र के आम जनमानस को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वहीं ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में दिन हो या रात अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है वही एक विद्युत कर्मी ने जानकारी देते हुए बताया सरकारी आदेश के अनुसार रोस्टिंग का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक है दोपहर बाद 3:00 बजे से लेकर शाम 6:30 बजे तक रोस्टिंग रहती है बावजूद इसके ऊपर से अधिकारी भी चाहे पनकी पावर प्लांट हो या मुरादाबाद पावर प्लांट कोड के द्वारा भी विद्युत कटौती करवा सकते हैं

गर्मी में ग्रामीणों का जीना हुआ मुश्किल – इतनी विद्युत कटौती होने के बावजूद भी जब विद्युत सप्लाई सुचारू होती है उसके बाद ब्रेकडाउन फाल्ट एवं शटडाउन के नाम पर विद्युत कटौती होने लगती है जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है रात को क्षेत्र के लोगों का सोना भी दूभर हो जाता है रात्रि में भी 8:00 से 9:00 बजे के बीच विद्युत कटौती हो जाती है जिसको 11:00 से 11:30 तक सुचारू किया जाता है

विद्युत केंद्र पर सूचना प्राप्त करने पर विद्युत कर्मी ऊपर से विद्युत कटौती होना बता देते हैं क्षेत्रीय ग्रामीण राम सिंह अजीत चौहान ललित कुमार रामवीर सिंह अजय प्रताप सौरभ भीमसेन फूलचंद धीरज साथ संदीप अवनीश कुमार भूपेंद्र सिंह रवि चौहान पंकज गुप्ता अशोक कुमार प्रदीप कुमार कुलदीप गुप्ता जागेश्वर सिंह नागेंद्र सिंह राजपाल सिंह बबलू सक्सेना सहित कई क्षेत्रीय ग्रामीणों ने विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से कराए जाने के लिए जिलाधिकारी से मांग की है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button