चोरों ने परचून के खोखे के चटकाए ताले ग्रामीणों की जानकारी होने पर हवाई फायर करते हुए भागे चोर !
बिछवां – थाना क्षेत्र के गांव बलालपुर चौराहे पर रखे परचून के खोखे के ताले बीती रात चोरों ने उस समय चटका दिए जब दुकान स्वामी दुकान बंद करके घर पर खाना खाने के लिए गया तभी ग्रामीणों को आभाश हुआ तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के शोर मचाने पर बाइक सवार चोर हवाई फायर करते हुए मौके से भाग गए गनीमत यह रही ग्रामीणों के शोर मचाने पर चोर कोई सामान नहीं ले जा सके मामले की सूचना पीड़ित ने थाना पुलिस को दी है
मेगा डिश कनेक्शन अभियान में 100 वकायेदारो की बत्ती गुल !
सूचना पर डायल 112 पुलिस एवं थाना पुलिस पहुंची मौके पर पीड़ित मामले की दी पुलिस को तहरीर
थाना क्षेत्र के गांव बलालपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र गजराज सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि बीती रात 11:00 बजे के करीब वह अपने परचून का खोखा बंद कर घर पर खाना खाने के लिए गया था खाना खाने के बाद जब पीड़ित वापस आया तो उसने देखा की सोनू व रंजीत पुत्रगण सुरेन्द्र सिंह व एक अज्ञात युवक निवासी लुखरिया थाना जश रथ पुर जनपद एटा दुकान का ताला तोड़ रहे है
पीड़ित व किशोर पुत्र जंग सिंह निवासी गनेश पुर एवम उज्ज्वल बाबू पुत्र दरियाब सिंह निवासी बलाल पुर व ग्रामीण मौके पर पहुंच गए ग्रामीणों को आते हुए देख बाइक पर सवार होकर चोर हवाई फायर करते हुए मौके से भाग गए तभी पड़ोस के गाँव नगला काकन रहने वाले सुमित पुत्र रक्षपाल सिंह ने जानकारी दी, की बाइक सवार चोरों को पहिचान लिया है गनीमत ये रही कि चोर परचून का सामान नही ले जा सके मामले की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को चोरों के विरुद्ध दी है पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।