अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म भोला के सेट से शेयर की एक तस्वीर, जोर शोर से चल रही है शूटिंग

अजय देवगन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म भोला की शूटिंग व्यस्त हैं। पिछले कुछ महीनों से जोर शोर से फिल्म की शूटिंग चल रही है। इस बीच अजय देवगन समय समय पर सेट से कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई तस्वीर शेयर की है, जो कि सूर्योदय के समय की है और सुपरस्टार अपना टेक दे रहे हैं।तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा- भोला सन रेडी फॉर सूर्य नमस्कार.. इस तस्वीर पर फैंस भी कमेंट कर अपना उत्साह जता रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- भोला का बेसब्री से इंतजार है अजय सर, प्लीज सेट से एक्शन मोड में अपनी एक तस्वीर कीजिए.. वहीं, एक अन्य यूजर ने फायर इमोजी के साथ लिखा- ब्लॉकबस्टर सुपरस्टार, अब आप ही बॉलीवुड को बचा सकते हो..माना जा रहा है कि ये फिल्म इंडियन सिनेमा के एक्शन से भरपूर जॉनर में हलचल मचाने जा रही है। अजय देवगन के डायरेक्शन में बनने वाली यह चौथी फिल्म एक्शन को रिडिफाइन करने जा रही है। रनवे 34 के तुरंत बाद भोला का निर्देशन करना अभिनेता के लिए कितना आसान या मुश्किल रहा.. यह पूछे जाने पर अभिनेता ने कहा, दरअसल, हमारी तैयारी पहले से ही थी।
यहां सिर्फ कैमरे के पीछे फिर से आने और तीन जादुई शब्द कहने की देरी थी- लाइट्स, कैमरा, एक्शन।हर एक्शन सीच्ेंस को 10 दिनों में शूट किया जा रहा है। शूटिंग के लिए न केवल शानदार सेट बनाए गए हैं, बल्कि अजय देवगन ने कुछ दम साधने वाले ऐसे सीच्ेंस डिजाइन करने के लिए अवार्ड-विनिंग एक्शन-डाइरेक्टर्स रमजान बुलुत और आरपी यादव के साथ साझेदारी की है, जो हैरान और विस्मित कर देंगे। कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय तकनीशियन भी भोला के शेड्यूल में शामिल किए गए हैं।अजय देवगन और तब्बू स्टारर इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में गिना जा रहा है।
युद्धाभ्यास के दौरान पैराशूट हादसे में चली गयी पैरा कमांडो की जान
साथ ही अब तक के अनदेखे स्टंट्स को बड़े पर्दे पर उतारने का अजय का सपना साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।यू मी और हम, शिवाय और रनवे 34 के बाद, अजय देवगन इस हाई-ऑक्टेन एक्शन इमोशनल ड्रामा फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह ब्लॉकबस्टर तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक होगी, जिसमें अजय देवगन और तब्बू साथ दिखेंगे।यह 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।फिल्म को रिलांयस एंटरटेनमेंट और ड्रीम वॅारियर पिक्चर्स मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। तबू के अलावा, फिलहाल फिल्म से जुड़े बाकी स्टारकास्ट का नाम सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि इस रीमेक को ओरिजनल फिल्म से काफी अलग बनाया जा रहा है।
जाहिर है अजय देवगन फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। 2019 में रिलीज यह तमिल फिल्म एक्शन- थ्रिलर थी। जिसका निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है। तमिल स्टार्स कार्ती और नारायण अभिनीत ये फिल्म सुपरहिट रही थी।बहरहाल, फिलहाल अजय देवगन के पास आने वाली फिल्मों की लंबी लाइन है, जो 2022 और 2023 में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में शामिल है- मैदान, थैंक गॉड, भोला, दृश्यम 2, रेड 2, सिंघम 3..