दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट अस्थायी रूप से बंद

बीजिंग । चीन ((electronics market) में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। आलम ये है कि कोरोना के कारण दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ((electronics market) को बंद कर दिया गया है। 24 मेट्रो स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है।
टूरिस्ट डेस्टिनेशन और चीन का हवाई कहे जाने वाले सान्या शहर में कोरोना के 483 मामले सामने आए थे। इसके बाद हवाई और रेल सेवा पर रोक लगा दी गई थी। फुटियन और लुओहु जिले में कोरोना के मामले अचानक बढ़ गए।
इसके बाद प्रशासन हरकत में आया। अधिकारियों ने बताया कि 2 सितंबर तक यहां सिनेमा, बार-रेस्टोरेंट और पार्क बंद रहेंगे। किसी भी तरह की पब्लिक गैदरिंग पर भी रोक लगाई गई है। अधिकारियों ने कहा- रविवार को 1.8 करोड़ की आबादी वाले शेनझेन में 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
इसलिए एहतियाती कदम उठाए गए हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के दक्षिणी शहर शेनझेन के हुआकियांगबेई स्थित दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
यहां 3 बड़ी बिल्डिंग को 2 सितंबर तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं। इन बिल्डिंग्स में माइक्रोचिप्स और टेलीफोन के पुर्जे बेचने वाली हजारों दुकानें हैं। कोरोना के डर से लोगों को वर्क फ्रॉम दे दिया गया है।