कर्नाटक में हाइवे(Highway) नदी में तब्दील

कर्नाटक में भारी बारिश ने आफत पैदा कर दी है. लगातार हो रही बारिश ने राजधानी बेंगलुरु को बेहाल कर दिया है. शहर के कई इलाकों में जलजमाव हो जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. हाइवे (Highway) बारिश के कारण नदी में तब्दील हो गए हैं. बारिश की वजह से शहर के बुनियादी परियोजनाओं की भी पोल खुल गई है.
बीते तीन दिनों से लगातार बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से बेंगलुरु-मैसूर को जोड़ने वाली सड़क पर भारी जलजमाव देखा गया है, जिसने आवाजाही पर असर डाला है.
इस परियोजना में अनुमान के मुताबिक करीब 3,501 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्चा हुआ है और उसके बावजूद यहां पर भारी जलजमाव देखा जा रहा है.
कुंबलगोड, बिदादी, रामनगर और चन्नापटना के पास राजमार्ग के कुछ इलाकों में भारी जलजमाव हो गया था. जिससे यहां पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे, जिसके कारण यहां पर कई जगहों पर ट्रैफिक रूट को डाइवर्ट करना पड़ा, जिससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
बेलगावी, गडग, कोप्पल, हावेरी, धारवाड़, बल्लारी, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुरु, चिक्काबल्लापुर, कोलार और रामनगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
भारी बारिश के बाद चामराजनगर जिले की सीमा से लगे स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. मैसूर और मांड्या जिलों में भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है.
हालांकि, एनएचएआई के अधिकारियों ने कहा है कि परियोजनाओं पर लगातार काम हो रहा है, जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा.
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इसके लिए राज्य सरकार को कोसा और कहा कि उनकी लचर व्यवस्था के चलते ऐसे हालात पैदा हो गए हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘जब मैं मुख्यमंत्री था, मैंने परियोजना को तेजी से ट्रैक करने के उपाय किए थे, लेकिन अब हर हालत में अब केंद्र को सुधारात्मक कदम उठाने होंगे.’