
इंदौर। एक (stone) महिला की किडनी से 12.5 सेमी का स्टोन डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाला है। खास बात यह कि इतने बड़े स्टोन (stone) में आमतौर पर किडनी काम नहीं करती लेकिन महिला को पेट दर्द और यूरिन में परेशानी होने पर उसने देवास के एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। डॉ. बंसल ने बताया कि ऑपरेशन के बाद महिला को दो दिन आईसीयू में रखा गया था और अब वार्ड में रैफर किया गया है।
उसे अस्थाई रूप से पेट के रास्ते से ड्रेन ट्यूब लगाई गई है। तीन दिन बाद यह ट्यूब निकालकर डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। डॉक्टरों ने कई प्रकार की जांचें कराई और फिर उसे निकाला। महिला पूरी तरह स्वस्थ है। डॉक्टरों का दावा है कि विश्व में किडनी में बड़े स्टोन निकालने का यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा केस है। इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए टीम को बुलाया गया है।
इस पर महिला 8 अगस्त को देवास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया। यहां डॉक्टरों उसका सीटी स्कैन, सोनोग्राफी व डीटीपी-ए स्कैन सहित कई जांचें की। डॉ. देवेश बंसल के मुताबिक किडनी में 12.5 का यह बड़ा स्टोन संभवत: विश्व का दूसरा मामला है। इसके पूर्व 2004 में मुंबई में डॉ. हेमेंद्र शाह ने एक पेशेंट की किडनी से 13 सेमी का स्टोन निकाला था। अस्पताल प्रबंधन ने इस केस को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रजिस्ट्रेशन के लिए टीम को बुलाया