main slideप्रमुख ख़बरेंराज्य

15 करोड़ रुपए कंक्रीट और स्टील में तब्दील हुआ ट्विन टावर

नोएडा । नोएडा (transformed) के सेक्टर 93 में बने सुपरटेक के अवैध ट्विन टावर रविवार दोपहर ढाई बजे ढहा दिए गए। 100 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले दोनों टावर गिरने में सिर्फ 12 सेकेंड का वक्त लगा। आसपास की किसी इमारत को बड़ा नुकसान (transformed) नहीं पहुंचा। कुछ बिल्डिंग्स के शीशे टूटने और एक सोसाइटी की बाउंड्री वॉल में दरार आने की बात कही गई है।

ट्विन टावर गिरने के बाद इन्हें बनाने वाली कंपनी सुपरटेक लिमिटेड ने 500 करोड़ रुपए के नुकसान की बात कही है। इन्हें गिराने के लिए 3700 किलो बारूद का इस्तेमाल किया गया। इसके बाद दोनों टावर करीब 80 हजार टन मलबे में तब्दील हो गए। इस मलबे में कंक्रीट और स्टील शामिल हैं, जिनकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।

कंपनी के चेयरमैन आरके अरोरा ने रविवार को कहा, ‘हमारा कुल करीब 500 करोड़ रुपए का है। इसमें जमीन की खरीद, कंसट्रक्शन और ब्याज पर खर्च हुई रकम शामिल है।’ यह ऊंचाई 5 मंजिला इमारत के बराबर है। पेड़ों और इमारतों से धूल हटाने के लिए 50 से ज्यादा फायर टेंडर्स को लगाया गया है। इलाके में पॉल्यूशन लेवल मॉनिटर करने के लिए स्पेशल डस्ट मशीनें लगाई गई हैं ।

ब्लास्ट के बाद दोनों टावर्स का मलबा साइट पर जमा हो गया है। ट्विन टावर को गिराने के लिए विस्फोट की जिस तकनीक का इस्तेमाल किया गया, उसके चलते घनी आबादी के बीच बने दोनों टावर अपनी जगह पर जमींदोज हो गए। ट्विन टावर को गिराने का काम पूरा होने के बाद आसपास की उन सोसायटीज के लोगों को वापस आने की इजाजत मिल गई है, जिन्हें एहतियातन हटाया गया था। नोएडा प्रशासन ने पूरे इलाके का निरीक्षण करने के बाद रहवासियों को वापस लौटने के लिए कहा है।​​​​​​​

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button