राष्ट्रीय

मिजोरम में मिले कोरोना के 35 नये मरीज, कुल 953 संक्रमित

आइजोल। मिजोरम में मंगलवार को 35 नये कोरोना के मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 953 हो गई है। हालांकि 02 मरीज राज्य के बाहर चले गये हैं।

मंगलवार को राज्य के डीआईपीआर ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 35 संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की संख्या 953 हो गई है, जिसमें से 461 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 492 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नये मरीजों में 30 जेडएमसी लैब के जरिए तथा 05 मरीजों की पहचान रैपिड एंटिजेन टेस्ट के जरिए हुई है। राजधानी आइजोल में 31, कोलासिब में 02 और ममित जिला में 02 मरीजों की शिनाख्त हुई है।

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार काफी कड़ाई से नियमों का पालन कराने में जुटी हुई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button