बीएसएफ ने पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा( apprehends)

नई दिल्ली. पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की नापाक साजिशें बढ़ गई हैं. पाकिस्तान के नागरिक लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हर बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है. इस बार आरएस पुरा के अरनिया सेक्टर में सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ी घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. दरअसल, 26 और 27 की दरमियानी रात एक पाकिस्तान नागरिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास हमारे देश में घुसपैठ की कोशिश कर रह था. समय रहते बीएसएफ के जवानों ने उसे दबोच ( apprehends) लिया. बीएसएफ ने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. बीएसएफ ने उस पाकिस्तानी नागरिक को अपनी गाड़ी में अरनिया पुलिस स्टेशन पहुंचा दिया. पुलिस थाने में घुसपैठिए से जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी व अन्य एजेंसियों के अधिकारी पूछताछ करेंगे. इस मौके पर बीएसएफ के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
इससे पहले 23 अगस्त की रात को अख्नूर सेक्टर के पलानवाला में सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. सेना ने ट्वीट कर बताया था कि उस समय तक पिछले 72 घंटे में वह तीसरी घुसपैठ की घटना थी. वहीं, झांगर और लाम इलाकों में 21 और 22 अगस्त को घुसपैठ की लगातार दो कोशिशें की गईं, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए थे. सेना की 80 इंफैट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर कपिल राणा ने कहा था कि इस घटना में आतंकियों के एक कुख्यात मार्गदर्शक (गाइड) को भी गिरफ्तार कर लिया गया. इस गाइड को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा समूह का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया था.
21 अगस्त से 27 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास घुसपैठ की लगभग 11 कोशिशें हुई हैं. इनमें से सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया गया है. घुसपैठ की इन कोशिशों में सुरक्षा बलों ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि 3 घुसपैठिए को मार गिराया गया है. कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश के दौरान भागने में भी सफल रहे. इधर घाटी में इसी अवधि के दौरान कम से कम 5 आतंकियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है.