
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी जितना लोगों को अपनी कॉमेडी से हंसाते नहीं बै उतना ही वो विवादों में घिर जाते हैं. कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आ चुके मुनव्वर फारूकी एक बार फिर से अपने कॉमेडी का जलवा दिखाना चाहता थे लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है. पने शो में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के बाद से ही लगातार उनका विराध हो रहा है और वहीं वजह है कि उनके शो पर लगातार गाज गिर रही है और की शहरों में उन्हें कैंसिल कर दिया जा रहा है. धर्म और राजनीति पर उनका तंज कभी-कभी उन पर ही भारी पड़ जाता है. बैंगलोर के बाद अब मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में होने वाला शो भी रद्द कर दिया गया है.

दिल्ली में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया
स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का दिल्ली में होने वाला शो कैंसिल कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने फारूकी को शो करने की इजाजात देने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट में कहा गया था कि शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा. इस मामले में विश्व हिंदू परिषद ने 25 अगस्त को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को पत्र लिख कर फारूकी के शो को रद्द करने की मांग की थी.
विहिप ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि भाग्यनगर में हिंदू देवताओं पर मुनव्वर के मजाक के कारण सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ. अगर दिल्ली में शो रद्द नहीं किया गया तो विहिप और बजरंग दल विरोध-प्रदर्शन करेंगे. विश्व हिंदू परिषद के विरोध को देखते हुए मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का राजधानी दिल्ली में होने वाला शो रद हो गया है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के दिल्ली में होने वाले शो को मंजूरी नहीं दी है. इससे पहले मुंबई में भी मुनव्वर फारूकी का शो रद हो चुका है.
चेन्नई से दुबई जाने वाली INDIGO की फ्लाइट में बम की सूचना पर मचा हड़कंप