12 साल से जूता मंडी बदहाल ,CM योगी से कैबिनेट मंत्री ने की बात
आगरा । देश (miserable) के 65% लेदर शू आगरा में बन रहे हैं। बावजूद इसके आगरा में पिछले 12 साल से जूता मंडी बदहाल (miserable) है। CM योगी से कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने बात की है। बेबीरानी मौर्य ने बताया कि CM योगी ने जल्द आगरा की जूता मंडी के लिए नया प्रोजेक्ट लाने की बात कही है। घरेलू व्यापार बढ़ने से आगरा के छोटे उद्यमियों के माल की खपत बढ़ जाएगी।
आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डाबर ने बताया कि आगरा से 25% जूते दूसरे देशों में भेजे जाते हैं। यहां से ब्रिटेन, जर्मनी, इटली, फ्रांस, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में जूते का एक्सपोर्ट होता है। जूता मंडी शहर के मध्य में है, इसलिए आवागमन में आसानी रहेगी। माल देखने के लिए आगरा की तंग गलियों में बाहर के व्यापारियों को नहीं भटकना होगा।
कैबिनेट मंत्री अब इस सिलसिले में जूता कारोबारियों और आगरा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से बातचीत करेंगी। ब्रिटेन, जर्मनी-अमेरिका सहित 7 देशों में आगरा से लेदर शू एक्सपोर्ट किए जाते हैं। यहां छोटे और बड़े जूता कारोबारियों को एक छत के नीचे व्यापार करने का अवसर दिया जाना था। स्थानीय राजनीति और आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) के दांव पेचों के चलते जूता व्यवसाइयों को निराशा हाथ लगी।