बीच सड़क पर टेबल पर शराब पीने वाला यूट्यूबर फरार
नई दिल्ली । उत्तराखंड (youtuber absconding) के देहरादून में बीच सड़क पर टेबल पर शराब पीने वाला यूट्यूबर बॉबी कटारिया फरार (youtuber absconding) है। उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एयरलाइन्स ने बताया था कि जनवरी में उन्होंने पूरे मामले की जांच की थी और कटारिया को अगले 15 दिनों तक फ्लाइट में ट्रेवल करने के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।
उत्तराखंड पुलिस ने कटारिया को गिरफ्तार करने के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उनके घर पर भी छापा मारा, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है। हालांकि कटारिया ने इस पर अपना जस्टिफिकेशन दिया था। बॉबी पर यूट्यूबर पर देहरादून की सड़क पर ट्रैफिक रोककर शराब पीने और पुलिस को धमकाने का आरोप है। उत्तराखंड पुलिस बॉबी के बारे में इन्फॉर्मेशन देने वाले को इनाम के पैसे देगी।
वीडियो वायरल होने के बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने कटारिया के खिलाफ गैर जमानती वारंट इश्यू किया था। बता दें कि वीडियो वायरल होने के उत्तराखंड पुलिस कई दिनों से हरियाणा और आस-पास के राज्यों में बॉबी की तलाश कर रही थी। बॉबी हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर उसके 6.30 लाख फॉलोअर्स हैं।
देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट ले लिया लिया है। उत्तराखंड पुलिस के मुताबिक गुरुग्राम के रहने वाले बॉबी को एक यूट्यूब वीडियो में देखा गया था। बॉबी उस समय चर्चा में आए थे, जब उनके ऊपर स्पाइसजेट प्लेन में स्मोकिंग करने का भी आरोप लगा था।