बरसात के तुरंत बाद निकली धूप
वाराणसी । वाराणसी (sun came out) में आज सुबह से ही मौसम बारिश वाला बना था। रह-रही कर तेज हवा भी चल रही थी। वहीं, दोपहर तक आते-आते 10 मिनट की बरसात हो ही गई। बारिश BHU, लंका और सामनेघाट के इलाके में हुई है। हालांकि, बरसात खत्म होने से पहले ही धूप फिर से निकल आई। वहीं जैसे-जैसे गंगा घाटों को छोड़ रहीं हैं, वहां पर मिट्टी और कीचड़ जैसी स्थिति (sun came out) बन गई है।
उसकी साफ-सफाई बेहद जरूरी होगी। दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती अभी भी सांकेतिक तौर पर एक अर्चक द्वारा की जा रही है। बोटिंग पर प्रतिबंध जारी है। बादल जो काशी को काफी देर से घेरे थे, वे बारिश होते ही गायब हो गए। इससे पहले मंगलवार की आधी रात में 0.4 मिमी की बारिश हुई थी। भी हल्की बूंदाबांदी हुई थी। उसके बाद हवा चलने लगी और मौसम थोड़ा ठंडा हुआ।
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान था कि आज से 11 अगस्त तक हल्की-फुल्की बरसात हो सकती है। लिहाजा, आज दोपहर में 10 मिनट के लिए भविष्यवाणी सही हो गई। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 63.81 से घटकर 63.53 पर मीटर पर आ गया है। अभी तक गंगा के घाटों आपस में जुड़ नहीं पाए हैं। पानी एक मीटर नीचे जाएगा तो उसके बाद सभी घाटों के कनेक्शन बनेंगे।