main slideराज्य

फाइव स्टार जैसी सुविधाओं वाला मॉर्डन गांव

राजस्थान (Modern Village) का वह जिला या फिर गांव, जिसकी पहचान हैरिटेज हवेलियों (Modern Village) से है। शेखावाटी का झुंझुनूं जिला, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह ओपन आर्ट गैलरी है। इन्हीं हवेलियों ने यहां करोड़ों रुपए की कमाई भी दी है।

2021 में किसी परिचित के सहयोग से दिल्ली का एक ग्रुप यहां ठहरा तो उन्होंने इस कॉन्सेप्ट की तारीफ की। उन्होंने आइडिया दिया कि इसे बढ़ाना चाहिए। इसके बाद 30 लाख रुपए खर्च कर 10 झोपड़े बना दिए।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इन खेत में ऐसा क्या है, जहां किसान फलों की खेत कर लाखों रुपए भी कमा रहा है और यहां मॉर्डन गांव भी बसा दिया। म्हारे देस री खेती के इस सफर में आपको ले चलते हैं झुंझुनूं जिले से 11 किलोमीटर दूर बुड़ाना गांव में।

अब इन हवेलियों वाले जिले में डेवलप किया जा रहा है, फाइव स्टार जैसी सुविधाओं वाला मॉर्डन गांव। एग्रो टूरिज्म के हिसाब से इन्हें खेतों के बीच तैयार किया गया है। जहां चारों तरफ फलों का बगीचा है।

यहां आप जब आएंगे तो ऐसा लगेगा मानों किसी मॉर्डन गांव में आ गए हैं। इससे 15 लाख रुपए की इनकम हुई। इसके बाद उन्होंने इन रुपयों से दो झोपड़े तैयार कर खेत को डेवलप करना शुरू किया। इस दौरान कुछ टूरिस्ट आकर यहां रुकने लगे। धीरे-धीरे लोग बढ़ने लगे तो दो और झोपड़े बना दिए।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button