यूजर्स की डेटा प्राइवेसी-सिक्योरिटी को लेकर रडार पर ट्विटर-IRCTC

इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (privacy-security) की पार्लियामेंट्री स्टैंडिंग कमेटी ने ट्विटर और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) को समन भेजा है। हालांकि, IRCTC (privacy-security) के एक सीनियर अधिकारी ने ऐसी खबरों को फेक बताया था। उन्होंने कहा कि कंपनी अपना डेटा नहीं बेचती है और ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली कमेटी ने ‘नागरिकों के डेटा सिक्योरिटी और प्राइवेसी’ के मुद्दे पर शुक्रवार को दोनों कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों को तलब किया है। IRCTC को डिजिटल मोनेटाइजेशन से 1000 करोड़ रुपए की कमाई होगी। आरोप है कि 10 करोड़ से अधिक यूजर्स वाली IRCTC ने कस्टमर्स के डेटा को मोनेटाइज करने को लेकर एक सलाहकार नियुक्त करने वाली है
और इसके लिए टेंडर भी जारी किया है। स्टैंडिंग कमेटी ट्विटर और IRCTC के अधिकारियों से इसी सिलसिले में सवाल करेगी ट्विटर से यूजर्स के डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर पूछताछ हो सकती है। वहीं, IRCTC से पैसेंजर्स के डेटा को मोनेटाइज करने को लेकर जारी किए गए टेंडर के बारे में पूछताछ हो सकती है।
हालांकि, ट्विटर ने कहा कि यह एक झूठी कहानी है। इस साल जनवरी में जाटको को कंपनी से निकाल दिया गया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें ट्विटर की खामियां बताने की वजह से निकाला गया था। IRCTC पर आरोप है कि वह अपने पैसेंजरों का डेटा बेचकर कमाई करने का प्लान बना रही है।