राज्य

आजसुबह-सुबह भूकंप (Earthquake)के झटके महसूस

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कटरा से 62 किमी दूर आज तड़के करीब 3ः28 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी. पिछले तीन दिनों में जम्मू कश्मीर में यह 7वीं बार है, जब भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

वहीं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 171 किमी दूर आज ​​तड़के करीब 2ः21 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मूताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. गुरुवार को एनसीएस ने बताया था कि कोल्हापुर में सुबह 12ः05 बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया, जिसकी गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी.

इसके अलावा अफगानिस्तान के काबुल से 164 किमी दूर आज तड़के करीब 2ः55 बजे 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी गहराई जमीन से 80 किमी नीचे थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार रात 11:04 बजे भी जम्मू-कश्मीर के कटरा में 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र 33.20 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.56 डिग्री पूर्व देशांतर में जमीन से 5 किमी की गहराई में था.

जम्मू-कश्मीर में बीते 3 दिनों में महसूस किए गए भूकंप के 7 झटके
पहला भूकंप का झटका मंगलवार सुबह 2ः20 बजे कटरा, जम्मू-कश्मीर के पूर्व में महसूस किया गया, जिसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी, इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 थी. 2.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के डोडा से 9.5 किमी उत्तर पूर्व में 3.21 बजे आया. 2.8 तीव्रता का तीसरा भूकंप जम्मू क्षेत्र के उधमपुर से 29 किलोमीटर पूर्व में मंगलवार तड़के 3.44 बजे आया. 2.9 तीव्रता का चौथा भूकंप उधमपुर से 26 किमी दक्षिण पूर्व में बुधवार सुबह 8.03 बजे आया. बुधवार रात और गुरुवार सुबह भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए. इसके बाद 7वां झटका शुक्रवार तड़के महसूस किया गया.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button