प्रमुख ख़बरेंराज्य

सोनाली फोगाट की मौत को लेकर वूमन कमीशन की जांच शुरू

हिसार । सोनाली फोगाट (women commission) की मौत को लेकर नेशनल वूमन कमीशन (women commission) ने अपनी जांच भी शुरू कर दी है। बुधवार को कमीशन ने दो सदस्यीय टीम का गठन किया और शाम को टीम गोवा पहुंच भी गई थी। सोनाली के परिवार का आरोप है कि सुधीर और सुखविंदर ने उसका मर्डर किया है। सुधीर सोनाली की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता है। इसलिए उसने सोनाली की हत्या की है।

नेशनल कमीशन की चेयरपर्सन रेखा शमा ने कहा कि अभी 2 सदस्यीय कमेटी की जांच अभी पूरी नहीं है। जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी कि इसका खुलासा कर दिया जाएगा। मामले की गहराई से की जाएगी। टीम की 1 सदस्य कंचन खट्‌टर ने सोनाली के भाई रिंकू और उसके जीजा अमन पूनिया से करीब 1 घंटा बातचीत की और उनके बयान दर्ज किए।

दोनों से कंचन ने कई जानकारियां हासिल कीं। शिकायत में आरोप है कि वह 3 साल से सोनाली से दुष्कर्म करता आ रहा है और उसकी वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहा है। परिवार का आरोप है कि तीन साल पहले सोनाली के घर हुई चोरी में भी सुधीर की भूमिका थी।

हालांकि सोनाली से दुष्कर्म के आरोप पर परिवार में विरोधाभास भी है। CTV फुटेज भी चैक की। जीजा अमन पूनिया ने बताया कि आयोग मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रहा है। सोनाली को रात की तबियत खराब हुई थी, परंतु अस्पताल सुबह लेकर जाया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button