दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे कम उम्र के पायलट बने मैक

ब्रसेल्स । ब्रिटिश मूल (youngest) के बेल्जियम में रहने वाले पायलट मैक रदरफोर्ड ने बुधवार को उड़ान भरने के 5 महीने बाद अपना एयरक्राफ्ट बुल्गारिया की राजधानी (youngest) में उतारा। जर्नी के पहले मैक ने कहा था- उड़ान उनका एक सपना था। उड़ान मैक और जारा की लाइफ का एक हिस्सा रहा है।
मैक ने 17 साल की उम्र में पूरे वर्ल्ड में अकेले उड़ान भरी। मैक दुनिया का चक्कर लगाने वाले सबसे कम उम्र के पायलट हैं। दरअसल, मैक अपनी बहन जारा से इंस्पायर हुए और उड़ान को एक ड्रीम बनाया। जारा (19) ने जनवरी 2022 में पूरे वर्ल्ड में उड़ान भरी थी और वो सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाली महिला बनीं।
जारा ने जिस एयरक्राफ्ट से दुनिया का चक्कर लगाया उसकी स्पीड 300 KM/H थी। जब आप हवा में चलते हैं तो आप सब कुछ इतना छोटा देखते हैं कि आप कहीं भी जा सकते हैं जहां आप जाना चाहते हैं। मैं अपनी बहन जारा की बराबरी नहीं कर रहा हूं। मैं उनसे इंस्पायर हुआ हूं। इनके पैरेंट्स भी एक प्रतिभाशाली पायलट हैं। जारा पैरेंट्स से इंस्पायर हुई थी।