main slideअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

बॉर्डर की फेंसिंग काटते वक्त पकड़ा गया पाकिस्तानी आतंकवादी

जम्मू । 21 अगस्त (Pakistani terrorists) को आतंकी तबराक LoC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहा था। भारतीय सेना की फायरिंग में घायल होने के बाद उसे पकड़ लिया गया। उसके पास से पाकिस्तानी (Pakistani terrorists) रुपए बरामद हुए हैं। मारे गए आतंकियों की बॉडी अगले दिन बरामद हुई। अभी यहां सर्च ऑपरेशन जारी है, लेकिन इस इलाके में लैंड माइन्स बिछी हैं इसलिए इसे सावधानी से अंजाम दिया जा रहा है।

यह आतंकवादी पहले भी भारतीय फौजों की गिरफ्त में आ चुका है। भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी आतंकवादी को गिरफ्तार किया है, जिसने बड़े खुलासे किए हैं। आतंकवादी ने बताया कि एक पाकिस्तानी कर्नल ने उसे भारतीय पोस्ट पर हमला करने के लिए 30 हजार पाकिस्तानी रुपए (10,980 भारतीय रुपए) दिए थे।22-23 अगस्त को एक दूसरे ऑपरेशन में नौशेरा के लैम सेक्टर में 3 आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की।

जवान इन पर नजर रख रहे थे, जैसे ही ये LoC क्रॉस कर माइन फील्ड्स के पास पहुंचे, माइन्स एक्टिवेट हो गईं। इस बार इसे राजौरी में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार किया गया। तबारक ने बताया कि उसे पाकिस्तानी कर्नल यूनुस चौधरी ने पोस्ट पर हमले के लिए भेजा था और उसे 30 हजार पाकिस्तानी रुपए दिए थे।

अपने साथियों के साथ तबराक ने 1-2 फॉर्वर्ड पोस्ट की रेकी भी की थी, ताकि मौका मिलने पर हमला किया जा सके। कर्नल ने उसे यह टारगेट उसी दिन दिया था, जिस दिन उसकी गिरफ्तारी हुई। तबारक को 2016 में भी इसी इलाके में भारतीय सेना ने गिरफ्तार किया था। तब वह अपने भाई हारून अली के साथ आया था। हालांकि, तब सेना ने उसे मानवीयता के आधार पर रिहा कर दिया था। उसे नवंबर 2017 में पाकिस्तान वापस भेज दिया था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button