जिलाधिकारियों के साथ सीएम की वर्चुअल मीटिंग आज से शुरू
कोलकाता। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं विकास योजनाओं की समीक्षा के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 9 जिलों के जिलाधिकारियों के साथ सोम एवं मंगलवार को बैठकें करने जा रही हैं। राज्य सचिवालय सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। महामारी के बावजूद राज्यभर में सभी विकास योजनाओं और कार्यक्रमों के उचित कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सोमवार को हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24-परगना जिलों के अधिकारियों के साथ योजनाओं और कार्यक्रमों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वहीं पांच अन्य जिलों-बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्दवान के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक करेंगी। मुख्यमंत्री सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्य सचिवालय नवान्न सभागार से बैठक मंे भाग लेंगी। बैठक के दौरान संबंधित जिलों के डीएम, एसपी व अन्य अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे। अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य में लॉकडाउन को भी एक दृष्टिकोण के साथ लागू किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि “जीवन और आजीविका” दोनों प्रभावित न हों। बताते चलें कि ममता विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए पहले खुद जिलों में जाकर प्रशासनिक बैठक करती थी। लेकिन कोरोना संकट के चलते पिछले करीब 6 महीने से वह प्रशासनिक बैठक के लिए जिलों के दौरे पर नहीं गई हैं। इस दौरान वह बीच-बीच में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों के साथ बैठक करती रही हैं।